गौतम बुद्ध के जीवन के कई प्रेरक प्रसंग हैं, बुद्ध के जीवन का यह छोटा सा प्रसंग बताता है कि इस दुनिया में कोई भी गरीब नहीं है, छोटी सी कहानी है अंत तक ज़रूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें।

Gautam Buddha Story – भगवान बुद्ध की ये तीन कहानियाँ आपकी ज़िंदगी बदल देंगी

buddha story in hindi

हर अनुभव कुछ न कुछ सिखाता है, हर अनुभव महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि हम अपनी गलतियों से ही सीखते हैं।

गौतम बुद्ध

गौतम बुद्ध की कहानी – इस दुनिया में कोई गरीब नहीं

एक समय की बात है भगवान गौतम बुद्ध एक गाँव में धर्म सभा को संबोधित कर रहे थे। लोग अपनी विभिन्न परेशानियों को लेकर उनके पास जाते और उसका हल लेकर खुशी-खुशी वहां से लौटते।

उसी गांव के सड़क के किनारे एक गरीब व्यक्ति बैठा रहता तथा महात्मा बुद्ध के उपदेश शिविर में आने-जाने वाले लोगों को बड़े ध्यान से देखता। उसे बड़ा आश्चर्य होता कि लोग अंदर तो बड़े दुःखी चेहरे लेकर जाते है लेकिन जब वापस आते तो बड़े खुश और प्रसन्न दिखाई देते है।

उस गरीब को लगा कि क्यों न वो भी अपनी समस्या को बुद्ध के समक्ष रखे? मन में यह विचार लिए वह भी महात्मा बुद्ध के पास पहुंचा। लोग लाइन से खड़े होकर अपनी समस्या को बता रहे थे।

जब उसकी बारी आई तो उसने सबसे पहले महात्मा बुद्ध को प्रणाम किया और फिर कहा – ‘भगवान इस गाँव में लगभग सभी लोग खुश और समृद्ध है। फिर मैं ही क्यों गरीब हूँ?’

इस पर उन्होने मुस्कुराते हुए कहा – ‘तुम गरीब और निर्धन इसलिए हो क्योंकि तुमने आज तक किसी को कुछ दिया ही नहीं।’

इस पर वह गरीब व्यक्ति बड़ा आश्चर्यचकित हुआ और बोला – ‘भगवान, मेरे पास भला दूसरों को देने के लिए क्या होगा। मेरा तो स्वयं का गुजारा ही बहुत मुश्किल से हो पाता है। लोगों से भीख मांग कर अपना पेट भरता हूँ।’

भगवान बुद्ध कुछ देर शांत रहे, फिर बोले- तुम बड़े अज्ञानी हो। औरों के साथ बाटने के लिए ईश्वर ने तुम्हे बहुत कुछ दिया है। मुस्कुराहट दी है जिससे तुम लोगों में आशा का संचार कर सकते हो। मुख दिया है ताकि लोगों से दो मीठे शब्द बोल सकते है, उनकी प्रशंसा कर सकते हो। दो हाथ दिये है लोगों की मदद कर सकते हो। ईश्वर ने जिसको ये तीन चीजें दी है वह कभी गरीब और निर्धन हो ही नहीं सकता।

निर्धनता का विचार आदमी के मन में होता है, यह तो एक भ्रम है इसे निकाल दो। कभी भी मन में निर्धनता का भाव उत्पन्न न होने दो ग़रीबी अपने आप दूर हो जाएगी। भगवान बुद्ध का संदेश सुनकर उस आदमी का चेहरा चमक उठा और उसने इस उपदेश को अपने जीवन में उतारा जिससे वह फिर कभी दुखी नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: जीवन में सब्र का महत्व (Gautam Buddha Story in Hindi)

buddha story dukho ka karan

Gautam Buddha Story in Hindi | अपने दुखों का कारण आप स्वयं ही हैं, गौतम बुद्ध के जीवन का प्रेरक प्रसंग

बुद्ध की सीख- बुद्ध बताते हैं की केवल धन, अच्छा घर होना ही अमीर होना नहीं कहलाता बल्कि एक अच्छा इंसान होना, सबकी सहायता करना ही असल जीवन का मंत्र है। निर्धनता का विचार आदमी के मन में होता है, यह तो एक भ्रम है इसे निकाल दो। कभी भी मन में निर्धनता का भाव उत्पन्न न होने दो ग़रीबी अपने आप दूर हो जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *